Aasara Foundation ने चेतना स्कूल के बच्चों को पीवीआर सिनेमा में दिखाई मूवी 

0
263
Aasara Foundation 
Aasara Foundation 
Aaj Samaj (आज समाज),Aasara Foundation,पानीपत : जब आए दिवाली दशहरा का त्योहार, बांटो खुशियां चाहे हो किसी भी प्रकार। इसी वाक्य को सच करते हुए आसरा फाउंडेशन ने आज प्रोजेक्ट किया। आसरा फाउंडेशन चेतना स्कूल के बच्चों को पीवीआर सिनेमा ले गया था और चेतना स्कूल के 40 बच्चों को मूवी जवान दिखाई और उन्हे खिलाया पिलाया भी। सभी बच्चे मूवी देख कर अत्यंत खुश थे और आसरा टीम को धन्यवाद भी कर रहे थे। जवान मूवी बड़ी ही रोमांचक और प्रेरक मूवी है व 2023 की सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली मूवी भी है। सभी बच्चों को मूवी बहुत पसंद आई और शाहरुख खान का किरदार भी बहुत अच्छा लगा। आसरा फाउंडेशन से अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, कार्तिक सिंगला, टिया जैन, विभूति आहूजा, कृष्णव खुराना और कशिका मेहेंदीरत्ता। चेतना स्कूल से राशि, रागिनी, सूरज, सोहन, प्रीति, अमायरा, नैतिक, साहिल, आर्यन, आतिश, अनुराग, आनंद, अभिकरण, देव, प्रियांशु, सत्यम, अंकित, मोहिनी, प्रियांशी, रवि, मुकेश, शिवम, परी, इंदु, अर्चना, किरन, आदेश आदि बच्चे मौजूद रहे। शिक्षिका रूपा, सोमा और शिवानी भी चेतना स्कूल से मौजूद रहे।