Aaron Finch played a stormy innings in ODI cricket: आरोन फिंच ने खेली वनडे क्रिकेट में तूफानी पारी

0
322

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया में घरेलू वनडे टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसे द मार्श कप के नाम से भी जाना जाता है। इस वनडे टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला विक्टोरिया और क्वीसलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को बड़े ही आसानी के साथ विक्टोरिया की टीम ने 9 विकेट के के अंतर से जीत लिया। यह टूर्नामेंट में विक्टोरिया टीम की दूसरी जीत थी।
इस मैच का टॉस क्वीसलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वीसलैंड की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाये थे। क्वीसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाये। उनका अच्छा साथ मैट रैनशा ने दिया, जिन्होंने 73 गेंद पर 66 रन की पारी खेली।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरीया टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच ने एक मेराथन पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए 151 गेंदों पर 188 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 14 छक्के लगा डाले। उनकी इस मैराथन पारी के दम पर विक्टोरिया ने यह लक्ष्य 44.2 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
अगर विक्टोरिया की टीम को 304 रन से बड़ा लक्ष्य मिला होता, तो आरोन फिंच दोहरा शतक भी इस मैच में बना सकते थे। वह 44वें ओवर के दौरान ही 188 तक पहुंच चुके थे। अगर उन्हें 6 ओवर और खेलने को मिल जाते, तो वह निश्चित रूप से दोहरा शतक इस मैच में बना देते और हो सकता था, कि रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा 264 रन के करीब भी पहुंच जाते। आरोन फिंच लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में कई बड़ी-बड़ी पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने हाल में ही एक टी-20 मैच के दौरान जिम्बाम्वे के खिलाफ 172 रन की एक विस्फोटक पारी खेली थी।
आरोन फिंच ने टी-20 मैच में 156 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली हुई है। एक बार विकेट पर टिकने के बाद आरोन फिंच खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ देते हैं। वह वर्तमान में क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है।