• पौधारोपण हो या रक्तदान, या हो स्वच्छता अभियान हमेशा निभाता अग्रणी भूमिका
  • यूनिक आईडिया और निस्वार्थ सेवा है फाउंडेशन की पहचान
  • हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का प्रयास

Aaj Samaj (आज समाज),Aarambh Foundation Panipat,पानीपत : आरंभ फाउंडेशन का आरंभ वर्ष 2016 में समाज सेवा की भावना से किया गया और उन लोगों तक सेवा पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिन लोगों को तक कोई नहीं पहुंचता। आरंभ फाउंडेशन ने शुरुआती वर्षो में ‘सेवा एक प्रयास’ प्रकल्प के माध्यम से बिना किसी प्रचार प्रसार के जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं पहुंचाने का कार्य किया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर एडवोकेट मेहुल जैन ने 30 जनवरी 2016 को अपने दादाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर आरंभ फाउंडेशन की नींव रखी। युवा समाजसेवी मेहुल जैन बताते हैं कि धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत सी संस्थाओं से वो लगभग 10 साल से जुड़े हुए थे, परंतु सन् 2015 में उन्होंने देखा कि जरूरतमंद लोगों तक सेवा या सहायता पहुंचाने में लोग विफल रहे हैं और सामाजिक दृष्टि से बहुत कम लोग सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने मन बनाया कि अब धर्म के साथ-साथ समाज सेवा में भी कदम बढ़ाने हैं और इसी उद्देश्य के साथ सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने ‘सर्व संगठन सेवा संस्थान’ के माध्यम से स्वच्छता के लिए कार्य करना शुरू किया। इसके लिए पहले खुद में बदलाव लाना जरूरी था। उन्होंने पानीपत की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों व नगर निगम पानीपत के साथ मिलकर सर्व सेवा संगठन के माध्यम से सफाई अभियान चलाए और खुद भी जागरूक हुए और लोगों को भी जागरूक करने का कार्य किया।

 

एक कार्यक्रम के तहत पार्षद लोकेश नांगरू को सम्मानित करते मेहुल जैन एवं अन्य।

युवाओं और बच्चों को आरंभ फाउंडेशन से जोड़ा

साल 2016 में आरंभ फाउंडेशन की नींव रखी और फाउंडेशन के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ साथ स्वच्छता के कार्य शुरू किए और निरंतर सेवा का सिलसिला जारी रखा सन् 2018 में आईएएस सुमेधा कटारिया से प्रेरणा लेकर आरंभ फाउंडेशन के लिए एक नए आयाम को स्थापित किया। जहां पर उन्होंने युवा जो कॉलेज और स्कूल में पढ़ते है ऐसे युवाओं और बच्चों को आरंभ फाउंडेशन से जोड़ा और यूथ विंग का निर्माण किया और उसके बाद सेवा एक प्रयास, प्रभु प्रशादम्, जीवन रक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता मिशन जैसे प्रकल्पों के माध्यम आरंभ फाउंडेशन को नई दिशा देने का काम किया। हर वर्ष रक्तदान शिविर एवं प्रभु प्रशादम् के आयोजन शुरू किये। वह बताते हैं वह खुद कार से कचरा बाहर न फेंकना पड़े इसके लिए शुरू में कार में पॉलीथिन साथ रखते थे। किसी ने बताया कि दिल्ली से कार डस्टबिन बनवाए जा सकते हैं तब कुछ दिल्ली में प्लास्टिक फैक्ट्री में पहुंचे। शुरू में सोचा कि पचास से सौ डस्टबिन बनवा लेंगे। अपने स्वजनों और परिचितों की देंगे। धीरे-धीरे यह पहल तो एक मुहिम में ही बदल गई। सामाजिक संस्थाएं साथ जुड़ती गई और पानीपत की कारों में डस्टबिन रखने की पहल एक आदत में बदल गई।

 

Aarambh Foundation Panipat

फाउंडेशन की गर्ल्स विंग महिलाओं को कर रही है सफाई के प्रति जागरूक

गांधी जयंती के चार दिन बाद छह अक्टूबर 2019 को आईएएस सुमेधा कटारिया ने कार डस्टबिन अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही वार्षिक अवार्ड मैं हूं गांधी अवार्ड, सफाईगिरी अवार्ड एवं रक्त वीर सम्मान का सकारात्मक शुरुआत की। इन अवॉर्ड के माध्यम से उन सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाता जो सही मायने में समाज में सेवा के कार्य करती है। अब इस फाउंडेशन की गर्ल्स विंग भी बन गई है, जो घरों में जाकर महिलाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करती है। कोरोना महामारी के दौरान फाउंडेशन ने बड़े पैमाने पर सेवा कार्य किए कोरोना में समाजसेवा के कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से फाउंडेशन को दो बार सम्मानित भी किया गया और विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया। आरंभ फाउंडेशन के कार डस्टबिन वितरण अभियान की तारीफ भाजपा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी कर चुके हैं। साथ ही करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, पानीपत की मेयर अवनीत कौर, पार्षद विजय जैन, पार्षद लोकेश नांगरू आदि भी फाउंडेशन के इस अभियान की सराहना खुले मंच से कर चुके हैं।

 

Aarambh Foundation Panipat

फाऊंडेशन डे पर विभिन्न संस्थाओं को किया सम्मानित

फाउंडेशन के विशेष कार्यक्रम ‘लक्ष्य 2500’ के तहत निम्नलिखित सभी अभियान जो 2019 से 2021 तक पूर्ण हुए
2500 कार डस्टबिन वितरण अभियान, करोना मे 2500 परिवारों को राशन वितरण अभियान, 2500 सीड्स बॉल्स वितरण अभियान, 2500 सॉक्स व कैप्स वितरण अभियान, 2500 मास्क व सैनिटाइजर वितरण अभियान, करोना मे 2500 प्रवासी जरूरतमंद किट वितरण अभियान। फाउंडेशन ने भगवत् गीता से प्रेरणा लेते हुए साल 2020 में गीता सम्मान की शुरुआत की और आज भी निरंतर जारी है। इस वर्ष फाउंडेशन के द्वारा अपना सातवां फाऊंडेशन डे अपना आशियाना जनसेवा दल के साथ बनाया गया, जिसमें वहां रह रहे लोगों के साथ प्रभु प्रशादम् प्रकल्प के तहत वहां रह लोगों के साथ भोजन किया और फाऊंडेशन डे का केक भी काटा गया और विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।

 

Aarambh Foundation Panipat

बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है पर्यावरण दिवस

फाउंडेशन के द्वारा हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के तहत पर्यावरण दिवस 5 जून को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन फाउंडेशन के द्वारा किसी ऐसी जगह का चयन किया जाता है, जहां पर पौधा लगाने के बाद पेड़ बन सके और वहां पर पौधा लगाया जाता है। साथ ही इस अवसर पर शहर में जो लोग पौधारोपण के कार्यों में जुटे हैं, उन लोगों को पौधागिरी अवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है। साल 2019 में पर्यावरण सुरक्षा प्रकल्प के माध्यम से सीड्स बॉल वितरण अभियान चलाया, जिसमे बीज, खाद और मिट्टी से बनी बाल को बारिश के दिनों में खाली जगह में फेंकने से पेड़ स्वयं उग जाते है।

 

Aarambh Foundation Panipat

संस्था ने 5000 डस्टबिन का लक्ष्य पूर्ण करने का शुभारंभ

इसी वर्ष आरंभ फाउंडेशन के द्वारा सेवा एक प्रयास प्रकल्प के माध्यम से एक नहीं पहल भी शुरू की गई। फाउंडेशन ने अपने छठे रक्तदान शिविर का आयोजन भगवान महावीर जन्मोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में किया। साथ ही इस वर्ष एक नए अवार्ड जीव दया अवार्ड के साथ सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया। जो संस्थाएं जानवरों की सुरक्षा व ईलाज के लिए कार्य करती हैं उनको यह अवार्ड दिया गया। इस वर्ष गांधी जयंती उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।  हर वर्ष की भांति संस्थाओं को मैं हूं गांधी अवार्ड एवं सफाईगिरी अवार्ड से सम्मानित किया गया और कार डस्टबिन वितरण अभियान को आगे बढ़ते हुए संस्था के द्वारा मिशन 5000 का लक्ष्य रखा गया। संस्था के द्वारा अब तक 2500 कार डस्टबिन फ्री बांटे जा चुके हैं और अब अगले चरण में 2500 ओशर डस्टबिन बांटकर संस्था ने 5000 डस्टबिन का लक्ष्य पूर्ण करने का शुभारंभ किया।
यूनिक आईडिया और निस्वार्थ सेवा फाउंडेशन की पहचान
फाउंडेशन अपने नए-नए यूनिक आईडिया और निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है। फाउंडेशन जितना पर्दे के आगे रहकर काम करती है उससे कहीं ज्यादा पर्दे के पीछे रहकर काम करती है। लोगों से जब आरंभ फाउंडेशन के बारे में पूछा जाता है तो वह बताते हैं फाउंडेशन के द्वारा पता नहीं कितने ही बच्चों की फीस और परिवारों को राशन देने का कार्य बिना प्रचार प्रसार के चल रहा है। आगामी चरण में जल्द ही फाउंडेशन सेवा वाहन के माध्यम से पानीपत में सेवा के नए प्रकल्प को शुरू करने जा रही है।