AAP’s Senior State Vice President Anurag Dhanda रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के करेंगे शिरकत 

0
204
AAP's Senior State Vice President Anurag Dhanda
सुखबीर सिंह मलिक, सह- सचिव हरियाणा, आम आदमी पार्टी
Aaj Samaj (आज समाज),AAP’s Senior State Vice President Anurag Dhanda,पानीपत: रविवार, 22 अक्टूबर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा जिला पानीपत में आ रहे हैं। जानकारी देते हुए सुखबीर सिंह मलिक, सह- सचिव हरियाणा, आम आदमी पार्टी ने बताया कि दोपहर 3:15 बजे वार्ड होशियार सिंह द्वारा डाबर कॉलोनी, वार्ड नंबर 6, नियर पहलवान चौक, कुटानी रोड रामलीला ग्राउंड वाली गली में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। दूसरा कार्यक्रम आयोजक सौरभ बिट्टन द्वारा शाम 5:00 बजे गांव बडौली के पशुपालन हॉस्पिटल में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा नए सदस्यों की जॉइनिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा साथियों को लेकर जनसभा में पहुंचकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सहयोग करें और जनसभा की शोभा बढ़ाएं।