आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राष्टÑीय राजधानी में एमसीडी पर काबिज भाजपा के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने बैनर व अन्य सामग्री हाथों में उठा रखी थी जिसपर एमसीडी में हुए कथित घोटालों की जानकारी छाप रखी थी। इस अवसर पर कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश मुख्यालय के गेट के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बेरिकेड्स लगाकर रोकने में सफलता हासिल की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे एमसीडी से हटाने की लोगों से अपील की। आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी में कर्मियों के वेतन से लेकर जितनी की समस्याएं हैं वे एमसीडी में भाजपा द्वारा किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार व घोटालों के चलते पैदा हुई हैं।