AAP’s Newly Appointed Circle Incharges And Ward Presidents Were Honored : आप के पानीपत ग्रामीण व शहरी हलकों के नवनियुक्त सर्कल इंचार्जो व वार्ड अध्यक्षों का किया गया सम्मान

0
143
AAP's Newly Appointed Circle Incharges And Ward Presidents Were Honored
AAP's Newly Appointed Circle Incharges And Ward Presidents Were Honored

Aaj Samaj (आज समाज),AAP’s Newly Appointed Circle Incharges And Ward Presidents Were Honored, पानीपत : आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पानीपत ग्रामीण व शहरी हलकों के सर्कल इंचार्जो व वार्ड अध्यक्षों के सम्मान में बुधवार शाम को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ, प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक व अन्य पदाधिकारियों ने दोनो हलकों के नवनियुक्त सभी सर्कल इंचार्जो व वार्ड अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि हाल ही में पार्टी हाईकमान द्वारा पानीपत जिला के चारों हलकों के लिये सर्कल इंचार्ज व वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।

 

  • जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व अन्य पदाधिकारियों ने किया सर्कल इंचार्जो व वार्ड अध्यक्षों का स्वागत
  • पानीपत जिला के हर परिवार तक पहुंचेगे आप कार्यकर्ता, पार्टी की नीतियों से कराएंगे अवगत : राकेश चुघ

 

घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे

इन सभी पदाधिकारियों को भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ दिलवाई थी। राकेश चुघ ने बताया कि पानीपत ग्रामीण व शहरी हलके के सम्मानित होने वाले सर्कल इंचार्जो व वार्ड अध्यक्षों में आसद खान, सन्नी गोस्वामी, अंकित गाबा, महेंद्र शर्मा, नरेश पासी, शीशपाल, कृष्ण दहिया, पूजा रानी, सूरज सिंह, अनूप कुमार, कर्मबीर, साकिर अंसारी व सुरजभान राठी शामिल है। राकेश चुघ ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अब जिलाभर के सभी गांवों व शहर के सभी वार्डो में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

 

पार्टी का लक्ष्य है कि हर परिवार तक जाकर आप की नीतियों से अवगत करवाया जाये

उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के उपरांत आयोजित बैठक में जिला में प्रचार अभियान को तेज करने को लेकर रणनीति तय की गई है। पार्टी का लक्ष्य है कि हर परिवार तक जाकर आप की नीतियों से अवगत करवाया जाये। वहीं सुखबीर मलिक ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है और हर घर तक पहुंचकर आप की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर संतोष शर्मा, राजकुमार मुंडे, बाबूराम गोयल, नीलम परणामी, पूजा राणा, कृष्ण मलिक,प्यारेलाल गुप्ता, मामन, संदीप मनचंदा, रामबीर जेई, सतीश नरवाल, लक्ष्मी देवी व राजेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook