हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे : आतिशी
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद रविवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नवनिर्वाचित विधायक सहित दूसरे नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने हार के कारणों पर विश्लेषण किया और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान पार्टी से बीते समय में जो कमियां हो चुकी हैं उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाने पर भी चर्चा हुई।
जनता की सेवा में जुट जाएं नेता
बैठक के दौरान केजरीवाल ने सभी को मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का आदेश दिया। साथ ही पार्टी को आगे मजबूत रखने को कहा। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों को एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ-साथ उन्हें अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटने का निर्देश दिया गया है। आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की स्कीम पास कर 8 मार्च तक उनके खाते में डाले।
हम भाजपा की जवाबदेही तय करेंगे
हम भाजपा की जवाबदेही भी तय करेंगे कि दिल्लीवालों को 200 यूनिट बिजली, सभी सुविधाओं के साथ सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेगी। इस बैठक में सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद नामित किया जाएगा विपक्ष का नेता
उन्होंने कहा कि विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा आप नीत सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में दी गई मुफ्त सेवाओं और सुविधाओं को बंद न करे। आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में आप विधायक दल की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता को नामित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल
ये भी पढ़ें : National News Update : फिजी से रक्षा संबंध होंगे मजबूत : राजनाथ सिंह