नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
AAP’s eyes on Haryana: पंजाब में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर हरियाणा और अन्य प्रदेशों पर है। जिसके चलते पार्टी ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। हर दिन सैंकड़ों कार्यकर्ता और बड़े-बड़े नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं और बहुत से जुड़ने को लालायित है। इसी अभियान में आम आदमी पार्टी महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार से शुक्रवार तक अनेक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर आप में लोगों को जोड़ने का काम करेगी।
अटेली में होने वाले आप पार्टी के स्वागत समारोह की सभी तैयारियां पूरी AAP’s eyes on Haryana
आम आदमी पार्टी साउथ हरियाणा की संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा ने बताया कि मंगलवार को महेंद्रगढ़ जिले के अटेली शहर स्थित एक गार्डन में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करेंगे।
आप नेत्री पंकज बाला मालड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जगदीश यादव ओबीसी चेयरमैन दिल्ली, नरेश यादव विधायक महरौली, संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, महिला विंग साउथ जोन प्रभारी शिखा गर्ग, उपाध्यक्ष रेखा दहिया, पूर्व प्रत्याशी महेंद्रगढ़ एवं साउथ हरियाणा के उपाध्यक्ष अजय शर्मा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी सुबह 11 बजे अटेली के मिलन गार्डन में पहुंच रहे है।
जो तीन दिनों तक महेंद्रगढ़ जिले में अनेक नुक्कड़ सभाएं करेंगे। पंकज बाला मालड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सिंबल पर सरपंच से लेकर नगर निगम, नगर पार्षद, जिला पार्षद, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। अटेली में होने वाले स्वागत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में अटेली व आस पास क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ता अपने अजीज नेताओं का स्वागत करेंगे तथा नए लोग पार्टी का दामन थामेंगे।
Read Also: Sahyog Charitable Trust, जरूरतमंद दिव्यांग को हाथ रिक्शा भेंट की
Read Also : घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House
Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer