Rohtak News: रोहतक में आप की बदलाव जनसभा आज

0
180
राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से रविवार को रोहतक में बदलाव जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह पहुंचेंगे। वह बदलाव जनसभा को संबोधित भी करेंगे। रोहतक की नई अनाज मंडी में आयोजित बदलाव जनसभा में आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में बदलाव जनसभाओं का आयोजन कर रही है। ताकि हरियाणा में पार्टी को मजबूत किया जा सके। आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस बार आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसलिए बदलाव जनसभा के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही है।