Aapda Mitra Yojana : लेमरिक टैक स्किल यूनिवर्सिटी पंजाब में कुदरती आपदा निवारण मित्र ट्रेनिंग की शुरूआत

0
171
आपदा मित्र योजना
आपदा मित्र योजना
  • कोर्स डॉयरेक्टर प्रो. डॉ. जोग सिंह भाटिया जी के नेतृत्व में हुआ उद्घाटन समारोह

Aaj Samaj (आज समाज), Aapda Mitra Yojana, नवांशहर/प्रो.जगदीश
देश में आपातकाल प्राकृतिक आपदा से राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार, एन.डी.एम.ए, एस.डी.एम.ए, डी.डी.एम.ए एसबीएस नगर और महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,चंडीगढ़ द्वारा आपदा मित्र योजना शुरू की गई।

योजना के तहत भारत के 350 जिलों में एक लाख पूर्णतः स्वस्थ स्वयंसेवकों को आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा हैप्रत्येक प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवक को एक व्यक्तिगत सुरक्षा आपातकालीन कार्रवाई किट के साथ-साथ जीवन और चिकित्सा सुविधाओं को कवर करने वाला समूह बीमा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत, बीते दिन पंजाब के एस.बी.एस नगर में 12 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कोर्स डायरेक्टर प्रो. डॉ. जोग सिंह भाटिया (सीनियर कंसल्टेंट, मगसीपा) की नेतृत्व में की गई जिसमें जिले के 200 वॉलंटियर्स को देश भर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

आज इस ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन आई.ए.एस नवजोत पाल सिंह रंधावा जी (डिप्टी कमिश्नर एस.बी.एस नगर) ने किया और उन्होंने वॉलंटियर्स को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. भाटिया जी ने कहा कि आज खर्च किए गए हमारे 100 रुपये कल 1 करोड़ बचा सकते हैं और उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय मानक पर दिया जा रहा है और उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को इस प्रशिक्षण को अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से संचालित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डॉ. संदीप सिंह कौड़ा (चांसलर लैमरीन टेक् स्किल्स यूनिवर्सिटी), श्री राजीव कुमार वर्मा (एडीसी एसबीएस नगर), आशिता गुप्ता (एसडीएम एसबीएस नगर) श्री प्रवीण चिब्बर (तहसीलदार), श्री अमरप्रीत कुमार (नायब तहसीलदार), श्री सतबीर सिंह बाजवा (ज्वाइंट रजिस्ट्रार) उपस्थित थे और श्रुति अग्रवाल (कंसलटेंट), योगेश उनियाल, सुनील जरयाल, गुलशन हीरा, हरकीरत सिंह, अमनप्रीत कौर, योगेश शर्मा, स्टैंजिन सेला, कुमारी नूरनिशा, शुभम वर्मा, सचिन शर्मा और अंशुमन इस ट्रेनिंग कैंप में बतौर आपदा मित्र योजना के ट्रेनर्स वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग देंगे।

यह भी पढ़ें  : Reliance Jio’s 4G Network : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बजेगी मोबाइल की घंटी, कुटी गांव पहुंचा जियो मोबाइल नेटवर्क

यह भी पढ़ें  : BJP Leader Gaurav Mittal Padla : भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का उत्थान करना

Connect With Us: Twitter Facebook