Delhi CM News : आप का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था : रेखा गुप्ता

0
103
Delhi CM News : आप का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था : रेखा गुप्ता
Delhi CM News : आप का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था : रेखा गुप्ता

कहा, अरविंद केजरीवाल मात्र प्रधानमंत्री की कुर्सी के सपने देखने में ही व्यस्त रहे

Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। दिल्ली सीएम ने कहा कि 10 साल तक दिल्ली की सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी को न तो दिल्ली की समस्याओं से कोई लेना-देना था और न ही आप सुप्रीमों और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों की समस्याओं को हल करने पर कभी ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल का ध्यान सिर्फ देश का प्रधानमंत्री बनने पर ही लगा रहा।

सीएम ने आर्य समाज के योगदान की सराहना की

मुख्यमंत्री ने यह बातें तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री बन पाईं तो इसका श्रेय आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती को जाता है, क्योंकि उन्होंने कुरीतियों को खत्म किया और लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। जिस कारण बेटियां आगे आईं। रेखा गुप्ता ने आर्य समाज के कार्यों को अतुलनीय बताते हुए कहा कि पिछले 150 वर्षों में आर्य समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा और देशभक्ति के क्षेत्र में काफी काम किया है, लेकिन यह रुकने वाला नहीं है। अगले 150 साल तेज गति से आगे बढ़ना है।

दिल्ली भाजपा के सभी प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी देश की आजादी और समाज सुधारवादी कार्यों में आर्य समाज के योगदान की चर्चा की और सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा और आर्य केंद्रीय सभा की ओर से आयोजित इस समारोह में दिल्ली-एनसीआर से आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आर्य समाज की स्थापना के कारणों, स्वामी दयानंद के जीवन और अन्य मुद्दों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभा प्रधान धर्मपाल आर्य, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान सुरेंद्र रैली, आर्य नेता विद्या मित्र ठुकराल को ज्ञान ज्योति पर्व समिति के प्रधान सुरेंद्र कुमार आर्य ने सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों ने यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : ऊंचा उठ रहा सरकारी स्कूलों का स्तर : बैंस

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप अमृतसर पुलिस ने पकड़ी