कल दिल्ली स्थित कपूरथला भवन में होगी बैठक
Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कल पंजाब के विधायकों को दिल्ली तलब किया है। कल दिल्ली के कपूरथला भवन में पंजाब के आम आदमी के पार्टी की बैठक केजरीवाल की उपस्थिति में होगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में सीएम भगवंत मान के साथ सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। खुद पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट के चुनाव हार गए। ऐसे में पार्टी के अंदर फूट का खतरा बढ़ गया है। पार्टी टूटने के खतरे को देखते हुए ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को दिल्ली तलब किया है। वहीं इस बैठक को लेकर पंजाब कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
पंजाब के सीएम बनना चाहते है केजरीवाल: प्रताप सिंह बाजवा
यह मीटिंग ऐसे वक्त पर बुलाई गई है, जब पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि आप के 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं। इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि दिल्ली में हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं। हालांकि, आप के प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि दिल्ली में पार्टी की रूटीन मीटिंग होने जा रही है। यह पार्टी ने तय करना है कि मीटिंग चंडीगढ़ में करनी है या दिल्ली में।
लुधियाना से चुनाव लड़ सकते है केजरीवाल
पंजाब में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि केजरीवाल यहां के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इसी को लेकर पंजाब आप के प्रधान अमन अरोड़ा ने बयान दिया था कि सीएम पद को हिंदू और सिख चेहरे के बजाय सरकार चलाने की क्षमता के हिसाब से देखा जाना चाहिए।
बाजवा ने यह भी कहा था कि लुधियाना में आप के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद विधानसभा सीट भी खाली पड़ी है। जिससे केजरीवाल चुनाव लड़ सकते हैं। इस दांव के बाद उट भगवंत मान और दिल्ली वालों के ग्रुप के समर्थकों के बीच आंतरिक टकराव हो सकता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान