Aaj Samaj (आज समाज), AAP State Joint Secretary Sukhbir Singh Malik, पानीपत: पानीपत ग्रामीण के सिद्धार्थनगर वार्ड 26 पार्षद विजय जैन और विधायक महिपाल ढांडा का क्षेत्र की जनता कॉलोनियों में खड़े सीवरेज नालियों का पानी से बहुत बुरी तरह से तंग होकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सुखबीर सिंह मलिक एवं उनकी टीम को क्लोनों के हालात दिखाने के लिए आमंत्रित किया एवं सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन का सुझाव किया।
  • पानीपत ग्रामीण के पार्षद एवं विधायक नहीं ले रहे कॉलोनियों की सुध

सुखबीर मलिक ने गलियों का दौरा किया

सिद्धार्थनगर गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 8 सुखबीर मलिक ने गलियों का दौरा किया। उन्होंने देखा कि लोग कैसे नर्क की जिंदगी जी रहे हैं इधर विधायक रेस्ट हाउस में बैठकर समस्याओं का निवारण करने का दावा पेश कर रहे हैं, जबकि हालात धरातल पर बहुत ज्यादा गंभीर है। स्थानीय जनता (दीपक चौधरी सुनील सचिन रानी जी श्यामू प्रदीप शर्मा जगबीर सिंह बबीता प्रधान सुमन देवी सुदेश कमला देवी कविता शर्मा करण कुमार) बहुत ज्यादा गुस्से में है। पार्षद पिछले 4 साल से कॉलोनियों में आए नहीं विधायक रेस्ट हाउस में बैठकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकते हैं। स्थानीय लोग बोले एक बार कॉलोनियों में घुसे तो सही इसी सीवर के पानी में बैठा बैठा कर उनको वोट देंगे।

आम आदमी पार्टी लोगों को सुविधाएं देने के पक्ष में

पत्रकार द्वारा प्रश्न करने पर जनता बोली 9 साल नहीं बेमिसाल हुआ बुरा हाल। इस मौके पर सुखबीर मालिक ने कहा आम आदमी पार्टी लोगों को सुविधाएं देने के पक्ष में है। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इस भ्रष्टाचार को दूर करके सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए समस्याओं पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा। लीगल सेल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम यादव ने भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर जिला महासचिव देवेंद्र सलूजा, मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक बग्गा, डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी प्यारेलाल गुप्ता, नीलम प्रणामी, ग्रामीण हल्का सर्कल अध्यक्ष सरदार जॉनी सग्गू, मुकेश शर्मा, रामवीर, बबीता, जसवीर कौर, रानी, कमला, रज्जो व बहुत से स्थानीय लोग शामिल हुए।