AAP State Joint Secretary Sukhbir Singh Malik : उझा रोड की जनता 2 साल से टूटी हुई सड़कों से परेशान

0
195
AAP State Joint Secretary Sukhbir Singh Malik
AAP State Joint Secretary Sukhbir Singh Malik
Aaj Samaj (आज समाज), AAP State Joint Secretary Sukhbir Singh Malik, पानीपत : पानीपत ग्रामीण के उंझा रोड गैस एजेंसी के पास वार्ड 13 पार्षद शिवकुमार और विधायक महिपाल ढांडा के क्षेत्र की जनता कॉलोनियों में खड़े सीवरेज नालियों का पानी से बहुत बुरी तरह से तंग आ चुकी हैं, जिसके चलते सोमवार को आम आदमी पार्टी स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री सुखबीर सिंह मलिक एवं लोकसभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह चीमा को ऊंझा रोड के हालात दिखाने के लिए आमंत्रित किया एवं सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन का सुझाव किया। सुखबीर मलिक ने सड़क और कालोनी का दौरा किया।
  • जनता बोली ढांडा के राज में बहुत बुरा हाल 

नर्क की जिंदगी जी रहे हैं लोग

उन्होंने देखा कि लोग कैसे नर्क की जिंदगी जी रहे हैं और इधर विधायक रेस्ट हाउस में बैठकर समस्याओं का निवारण करने का दावा पेश कर रहे हैं, जबकि हालात धरातल पर बहुत ज्यादा गंभीर है। स्थानीय जनता में काफी रोष है। मेन सड़क पिछले 2 सालों से उधेड़ कर रखी हुई है। इस मौके पर सुखबीर मालिक ने कहा आम आदमी पार्टी लोगों को सुविधाएं देने के पक्ष में है लोगों की दिक्कतों को दूर करना ही आम आदमी पार्टी का कर्तव्य है। इस मौके पर जिला महासचिव देवेंद्र सलूजा, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी एससी सेल राजकुमार मुंडे, प्रमोद गुप्ता, पवन कोली, ग्रामीण हल्का सर्कल अध्यक्ष सरदार जॉनी सग्गू, मुकेश शर्मा, रामवीर जई, बबीता, जसवीर कौर, रानी, कमला, रज्जो सहित काफी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook