AAP State Co-Secretary Sukhbir Malik : गांव निम्बरी से 21 मेंबर कमेटी का शपथ, सम्मान समारोह और परिचय पत्र वितरण संपन्न : सुखबीर मलिक

0
179
AAP State Co-Secretary Sukhbir Malik

Aaj Samaj (आज समाज),AAP State Co-Secretary Sukhbir Malik,पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव में 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह किया जाना है। बुधवार को प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक ने गांव निम्बरी में सभी 21 मेंबर का सम्मान किया और उनको परिचय (आइडेंटी कार्ड )पत्र दिए। सुखबीर मलिक ने बताया अपने गांव में इन 21 मेंबर कमेटी का काम डोर टू डोर जाकर हर बूथ को मजबूत करना होगा एवं पार्टी की नीतियां को घर-घर तक पहुंचाना होगा, जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार आने में मदद मिलेगी। सुखवीर मलिक ने गांव निम्बरी में नव नियुक्त ग्राम सचिव और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। जिनको सम्मान मिला वह है निम्बरी गांव सचिव केसर सिंह के साथ सुरजीत रमेश कुमार, जय कुवार, जगदी, राजपाल, अजय मलिक, महावीर सिंह, जहांगीर मलिक, कृष्ण मालिक, धर्मपाल मलिक, पवन कश्यप, सुरेश मलिक, सोनू, सोनू कुमार, मिता सिंह, तीरथ नरवाल, सतबीर मलिक, मोहित, यश तूर, पवन कुमार, रामपुर, बिट्टू अन्य मेंबर मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे, होशियार सिंह,संदीप व मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook