AAP Started The Electricity Movement : आम आदमी पार्टी ने पानीपत के वार्ड तीन से की बिजली आंदोलन की शुरुआत

0
219
AAP Started The Electricity Movement
पानीपत के तहसील कैंप में बिजली आंदोलन की शुरुआत के दौरान कॉलोनी वासियों को बिजली के बिलों को लेकर अवगत करवाते जिला प्रधान राकेश चुघ।
Aaj Samaj (आज समाज), AAP Started The Electricity Movement,पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को वार्ड तीन के तहसील कैंप से पार्टी द्वारा हरियाणा प्रदेशभर में चलाये जाने वाले बिजली आंदोलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर वार्ड तीन की कई कालोनियों में आप कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को बिजली के बिलों को लेकर अवगत करवाया गया। राकेश चुघ व कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी वासियों को बताया कि दिल्ली व पंजाब में लोगों के घरों के बिजली के बिल जीरो आते है और वहां पर बिना कोई कटों के बिजली मिलती है। जबकि पानीपत सहित हरियाणा राज्य में लोगों के कई-कई हजार बिजली के बिल आते है और लोगों को बिजली भी बार-बार कट लगके ही मिलती है।
  • आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने तहसील कैंप में लोगों को करवाया बिजली के बिलों को लेकर अवगत
  • बिजली आंदोलन के दौरान शहर के सभी वार्डो व हर गांव में घर-घर जाकर लोगों को देंगे बिजली के बिलों की जानकारी: राकेश चुघ
  • दिल्ली व पंजाब में लोगों के घरों के आते है  जीरो बिल, पानीपत में आ रहे है बहुत ज्यादा बिल: राकेश चुघ

पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली बिलों को लेकर जानकारी दी जाएगी

राकेश चुघ ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया गया है और पानीपत जिला में भी इसकी शुरुआत की गई है जो कि अगले माह 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में पानीपत व समालखा के सभी वार्डो और जिला के सभी गांवों में घर-घर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बिजली बिलों को लेकर जानकारी दी जाएगी कि हरियाणा में महंगी बिजली होने पर कितने ज्यादा बिल आते है और हरियाणा के साथ लगते दिल्ली व पंजाब में लोगों को फ्री बिजली मिलती है, जिससे उनके बिजली के बिल जीरो आते है।

 

 

AAP Started The Electricity Movement
AAP Started The Electricity Movement

बिजली के बिलों की होली जलाई जाएगी

राकेश चुघ ने कहा कि बिजली आंदोलन के दूसरे चरण में बिजली के बिलों को लेकर लोगों से सीधा जनसंवाद किया जाएगा, जबकि आंदोलन के तीसरे चरण में महंगे आने वाले बिजली के बिलों की होली जलाई जाएगी। राकेश चुघ ने कहा कि पूरे पानीपत जिला में बिजली आंदोलन को हर वार्ड व हर गांव में चलाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जा रही है। इस अवसर पर नीलम परणामी, दीपक बगा, शालु परणामी व असद आदि मौजूद रहे।