Delhi Assembly Election Update : आप ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट

0
101
Delhi Assembly Election Update : आप ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट
New Delhi, Nov 28 (ANI): New Delhi, Nov 28 (ANI): Aam Aadmi Party (AAP) National Convenor Arvind Kejriwal addresses a press conference, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Jitender Gupta)

फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद, चुनाव आयोग ने अभी जारी नहीं की कोई सूचना

Delhi Assembly Election Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने तेज कर दी हैं। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी की प्रमुख बैठक पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें 20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई। ज्ञात रहे कि यह आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट है।

इस लिस्ट में भी कई नेताओं के टिकट कटे हैं तो कई की सीटों को बदल दिया गया है। मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी। अभी हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा पटपड़गंज से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारा है। अवध ओझा और जितेंद्र शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

बिना गठबंधन के उतर रहे आप और कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के विपरीत इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर उतर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि यह विधानसभा चुनाव तीन प्रमुख पार्टियों के बीच लड़ा जाएगा।

कांग्रेस और भाजपा भी तैयारी में जुटी

विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस न्याय यात्रा के द्वारा अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने का प्रयास कर रही है वहीं भाजपा भी परिवर्तन रैली के द्वारा अपना वोट बैंक बढ़ा रही है। अब देखना यह होगा की दिल्ली की जनता 2025 में किस पार्टी के हाथ दिल्ली की बागडोर थमाती है।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी