Haryana Assembly Election: आप ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

0
254
आप ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
आप ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भाजपा छोड़कर आप में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है। सढौरा से रीटा बामणिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बैनीवाल, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को उम्मीदवार बनाया है। सूची करने के बाद आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे।