AAP released list of candidates, Kejriwal will contest elections from New Delhi seat: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, नई दिल्ली सीट से केजरीवाल लड़ेंगे चुनाव

0
487

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख दिल्ली में घोषित कर दी गई है जिसके बाद अब सत्तारूढ़ पार्टी ‘आप’ ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। आम आदमी पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट बांटा है जबकि उनकी सूची में आठ महिलाएं भी हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। जबकि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव के दंगल में उतरेंगे। तिमारपुर से दिलीप पांडेय को टिकट मिला है। बुराड़ी से संजीव झा, बवाना से जयभगवान, नरेला से शरद चौहान, किराड़ी से ऋतुराज, शालीमार बाग से वंदना कुमारी मैदान में होंगे। इसके अलावा द्वाराका से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा, पालम से भावना गौड़, बादली से अजेश यादव, राजेंद्र नगर से राघव चड्डा को टिकट मिला है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया है। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।