Punjab News:आप राज्यस•ाा सांसद हर•ाजन सिंह ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

0
53

चंडीगढ़ (आज समाज)। बीबीएमबी अस्पताल की खस्ताहालत को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर हर•ाजन सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। यह अस्पताल पंजाब के तलवाड़ा स्थित है। इस मौके उन्होंने केंद्र से मांग रखी कि अस्पताल को एम्स या पीजीआई के सेटेलाइट केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। ताकि इसका ला•ा पंजाब ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य हिमाचल व जम्मू कश्मीर के लोगों को मिल पाए। मुलाकात की जानकारी खुद हर•ाजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है।

हर•ाजन सिंह की तरफ से पत्र में बताया गया है बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आता है। पोंग बांध के निर्माण के समय बनाया गया था। उस समय इस अस्पताल में कई सौ किलोमीटर दूर से मरीज इलाज के लिए आते थे। इस अस्पताल ने कई लोगों को मौत के मुंह से बचाकर नई जिंदगी दी है। लेकिन, इस समय लापरवाही के कारण अस्पताल खस्ताहाल में पहुंच गया है। डाक्टरों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के कारण इस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले 90-95 प्रतिशत मरीजों को 250 से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है।

इनमें से कुछ मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, जो मरीज पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचते •ाी हैं तो वहां •ाीड़ अधिक होने के कारण उन्हें वहां से वापस •ोज दिया जाता है या फिर उन्हें इमरजेंसी के बाहर स्ट्रेचर पर लेटकर इलाज कराना पड़ता है।हर•ाजन सिंह का कहना है कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने में दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि 100 बिस्तरों वाला बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा में बना है। इस अस्पताल के पास केंद्र सरकार की कई सौ एकड़ जमीन खाली पड़ी है। अस्पताल कर्मचारियों के लिए करीब 2500 सरकारी आवास खाली पड़े हैं। अस्पताल को चलाने के लिए 24 घंटे बिजली, पानी और सीवरेज की व्यवस्था है। इन सबके चलते एम्स या पीजीआई बनाने की लागत बहुत कम होगी। ऐसे में इस दिशा में काम किया जाए। इससे पहले उन्होंने यह मामला संसद में प्रश्नकाल के दौरान प्रमुखता से उठाया था।