Delhi Breaking News : आप ने बजट सत्र पर उठाए सवाल

0
97
Delhi Breaking News : आप ने बजट सत्र पर उठाए सवाल
Delhi Breaking News : आप ने बजट सत्र पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने विस स्पीकर को लिखा पत्र, पहले भी पत्र लिख चुकी हैं पूर्व सीएम आतिशी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। वर्तमान में दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया वहीं बुधवार को इसपर चर्चा की गई। हालांकि प्रमुख विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी की नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के बजट को लेकर सवाल खड़ा किया है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बजट सत्र का उद्देश्य बजट पेश करना और बजट पर चर्चा करना है, लेकिन कल जब आज के लिए कार्यसूची आई तो बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा आवंटित किया गया। मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप क्या छिपा रहे हैं? आप बजट पर चर्चा क्यों नहीं चाहते? इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। मैंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने आरोप नकारे

विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनका पत्र दिनांक 26 मार्च, 2025 प्राप्त हुआ है, जिसके तहत उन्होंने लिखा है कि बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटे का समय दिया गया है। यह पूरी तरह असत्य है। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में, जिसमें विपक्ष के सदस्य भी उपस्थित थे, यह निर्णय लिया जा चुका है कि बजट पर दिनांक 26 और 27 मार्च को चर्चा होगी।

साथ ही सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्य संख्या के अनुसार बोलने का बराबर समय दिया जाएगा और इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सभी सदस्यों को बोलने का पूरा मौका मिले। पिछले सत्रों के दौरान जिन नियमों का पालन किया गया था, उनका इस बार भी ध्यान रखा जाएगा। यदि सत्र की अवधि बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो सत्र को भी बढ़ाया जाएगा। इस बात का स्वागत किया जाना चाहिए कि सत्र के दौरान हर विषय पर चर्चा की जा रही है। अत: यह कहना बिलकुल तर्कसंगत नहीं है कि बजट के लिए केवल एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है, ये विषय राजनीति से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध