Aaj Samaj (आज समाज),AAP Power Movement Campaign,पानीपत: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी पदाधिकारियों  के साथ रविवार  को इसराना हलके के गांव कैत, शाहपुर व बिजावा में आप  द्वारा हरियाणा प्रदेशभर में चलाये जा रहे बिजली आंदोलन अभियान के तहत ग्रामीणों को बिजली के ज्यादा आने वाले बिलों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। राकेश चुघ व पार्टी पदाधिकारियों ने तीनों  गांवों की चौपालों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके ग्रामीणों को बताया गया कि दिल्ली व पंजाब में लोगों के घरों के बिजली के बिल जीरो आते है और वहां पर बिना किसी कटों के  बिजली मिलती है। जबकि पानीपत सहित हरियाणा राज्य में लोगों के घरों के कई-कई हजार बिजली के बिल आते है और लोगों को बिजली भी बार-बार कट लग करके ही मिलती है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा के साथ लगते दिल्ली व पंजाब राज्यों के लोगों को फ्री बिजली मिल सकती है तो यहां पर फ्री बिजली क्यों नहीं दी जा रही है। राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा राज्य में भी आप की सरकार बनने पर लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी।
  • जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को दी बिजली के बिलों को लेकर विस्तार से जानकारी
  • दिल्ली व पंजाब में लोगों के घरों के आते है जीरो बिजली के बिल, पानीपत जिला में आ रहे है बहुत ज्यादा बिल: राकेश चुघ

आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया

वहीं गांव में पहुंचने पर  राकेश चुघ व उनकी टीम का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि  बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया गया है। आंदोलन के पहले चरण में जिला के सभी गांवों व शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बिजली के बिलों को लेकर जानकारी दी जाएगी कि हरियाणा में महंगी बिजली होने पर कितने ज्यादा बिल आते है और हरियाणा के साथ लगते दिल्ली व पंजाब में लोगों को फ्री बिजली मिलती है। जबकि आंदोलन के दूसरे चरण में बिजली के बिलों को लेकर लोगों से सीधा जन संवाद किया जाएगा और इसी आंदोलन के तीसरे चरण में महंगे आने वाले बिजली के बिलों की होली जलाई जाएगी।  इस अवसर पर हरीश बजाज,किशन बाहमनिया, पवन गर्ग, नानू राम, रवि, सुमेर,कुलदीप व राकेश आदि मौजूद रहे।
फोटो फाइल 6 पीएनपी 10-  इसराना हलके के गांव में बिजली आंदोलन के तहत ग्रामीणों को बिजली के बिलों को लेकर जानकारी देते जिला अध्यक्ष राकेश चुघ।