AAP Party’s Oath Taking Ceremony Held In Rohtak : हरियाणा में सबसे बड़ा संगठन, 11000 पदाधिकारी रोहतक पहुंचे, 2024 में बनेगी सरकार : केजरीवाल

0
242
AAP Party's Oath Taking Ceremony Held In Rohtak
रोहतक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद सुखबीर सिंह मलिक एवं राकेश चुघ।
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Party’s Oath Taking Ceremony Held In Rohtak,पानीपत: आप पार्टी के रोहतक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पानीपत जिला से कार्यताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इसके लिए सुखबीर सिंह मलिक, सदस्य राष्ट्रीय परिषद हल्का ग्रामीण आम आदमी पार्टी पानीपत ने हलका ग्रामीण पानीपत सभी वार्ड ग्राम अध्यक्ष सचिव व अन्य पदाधिकारी का धन्यवाद करता किया, जिन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस संगठन समारोह को कामयाब बनाया। मलिक ने कहा कि पार्टी के लिए सभी दिल लगा कर कम करें और अपने बच्चों के भविष्य को सार्थक बनाएं। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो आपके बच्चों के भविष्य में आने वाली शिक्षा पर पर पूरा जोर दे रही है। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कोई अनपढ़ नहीं रहना चाहिए, इसलिए हमारे लिए शिक्षा प्राथमिक है। बढ़ती हुई महंगाई और मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं दोनों एक दूसरे के पूरक हैं अगर हमें महंगाई का सामना करना है तो हमें मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जो कि हमारा मौलिक अधिकार है।