• आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व प्रदेश सी सचिव सुखबीर मलिक ने जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Parivartan Yatra, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ और प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा के नेतृत्व में कालका से चली पार्टी की बदलाव यात्रा 23 दिसंबर शनिवार को गांव गांजबड के रास्ते पानीपत में प्रवेश करेगी और शनिवार को ही पानीपत ग्रामीण हलके में कुटानी रोड स्थित वर्मा चौक से लेकर ड्रेन नं. एक तक पैदल पदयात्रा निकाली जाएगी। उसके उपरांत शनिवार शाम को गांव नांगलखेडी में बीआर अंबेडकर स्कूल में रागनी कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।
राकेश चुघ व सुखबीर मलिक शुक्रवार को तहसील कैंप स्थित आप जिला कार्यालय में बदलाव यात्राओं की जानकारी देने के लिये पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर रविवार को सनौली रोड पर आप कार्यालय से लेकर जीटी रोड पर संजय चौक तक पैदल पदयात्रा पानीपत शहरी क्षेत्र में निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि पानीपत में 23 व 24 दिसंबर को निकाली जाने वाली पदयात्राओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसको लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनो पदयात्राओं का जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर आप नेता दीपक बग्गा, अशद, चंदन, सनी, सुरेंद्र शर्मा व सौरव गोयल आदि मौजूद रहे।