• गांव बुडशाम 21 मेंबरी कमेटी का शपथ सम्मान समारोह सम्पन्न : सुखवीर मलिक
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Parivartan Yatra, पानीपत : आम आदमी पार्टी हरियाणा द्वारा शुरू की गई पदयात्रा 23 दिसंबर को पानीपत ग्रामीण के इलाकों में हुई, जो प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह चित्रा सरवारा के नेतृत्व में हुई। इस बदलाव यात्रा के बाद हरियाणा की जनता में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह यात्रा हरियाणा में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की कमी को उजागर करने के लिए की गई थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव में 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह किया जाना है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश सह सचिव सुखवीर मलिक ने बुड़शाम में सर्किल इंचार्ज के सहयोग से किया गया। सभी 21 मेम्बर का सम्मान किया और उनको परिचय (आइडेंटी कार्ड )पत्र दिये।
सुखबीर मलिक ने बताया अपने गांव में इन 21 मेंबर कमेटी का काम डोर टू डोर जाकर हर बूथ को मजबूत करना होगा एवं पार्टी की नीतियां को घर-घर तक पहुंचाना होगा, जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार आने में मदद मिलेगी। मलिक ने गांव बुडशाम में नव नियुक्त ग्राम सचिव ममान बुडशाम और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। जिनको सम्मान मिला वह है बुढ़शाम गांव सचिव के साथ-साथ सुरेंद्र पांचाल, रामेश्वर  बुडशाम, करतार सिंह, रणधीर बुडशाम, करण सिंह, महा सिंह, बलबीर सिंह, प्रदीप बुडशाम, जगन सिंह, सुनील बुडशाम, जय भगवान, अक्षय कुमार, सुभाष चंद्र, रिंकू लाल, जगदीश गलिया, सुभाष पांचाल, विकास कुमार, नवाब अली, पवन नंबरदार, सोमबीर आदि मेम्बर मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे, देवेंन सलूजा, होशियार सिंह वार्ड 6, संदीप, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।