AAP Parivar Jodo Abhiyan : हर घर मे बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ सुखबीर मलिक ने पानीपत ग्रामीण के गांव ददलाना में की परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत

0
116
AAP Parivar Jodo Abhiyan
AAP Parivar Jodo Abhiyan
  • घर-घर बिजली शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों से मिले सुखबीर मलिक
  • जनता में अद्भुत उत्साह आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने को जनता तैयार

Aaj Samaj (आज समाज),AAP Parivar Jodo Abhiyan,पानीपत: आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश अनुसार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई। आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा की गांव ददलाना में डोर टू डोर कैंपेन किया  हल्का पदाधिकारी के साथ मिलकर घर-घर जाकर आम आदमी परियों के नीचे पर बारीकी से चर्चा की। चर्चा हर घर मे बिजली, हर घर शिक्षा और हर घर में स्वास्थ्य परिवार पर रही। मूलभूत सुविधाएं सभी के लिए अनिवार्य होनी चाहिए। गांव ददलाना की जनता में एक अद्भुत उत्साह दिखा ।सुखबीर मलिक ने बताया जनता खुद ब खुद दिल्ली और पंजाब के बारे में चर्चा करती दिखी। हर घर में बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य मैं होनी चाहिए जिस पर जनता ने सहमति जताई। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आना पूरी तरह जनता के हाथ में है जो की स्पष्ट दिख रहा है। सैकड़ों व्यक्तियों ने नाम और नंबर देकर अपनी रुचि दिखाई। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी राज कुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, सूरजभान राठी, राजेंद्र राठी, वरिंदर आर्य, मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह, कृष्ण मलिक, शीशपाल मलिक व बहुत से अन्य साथी शामिल हुए।