Aaj Samaj (आज समाज),(AAP) Parivar Jodo Abhiyan, पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार पानीपत जिला के सभी गांवों व शहरों में आप द्वारा परिवार जोडो अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवायेगे। वहीं आप कार्यकर्ताओं द्वारा इस अभियान के दौरान प्रदेश की मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार और पहले की कांग्रेस सरकार द्वारा करवाये गये कार्यो की तुलना लोगों से आप की दिल्ली व पंजाब सरकारों द्वारा करवाये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से की जाएगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि आम आदमी पार्टी ही गरीब व आम जनता की सच्ची हितैषी है।
- आप के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को देंगे पार्टी की नीतियों की जानकारी: राकेश चुघ
सभी वार्डो में घर-घर जाने को लेकर ड्यूटियां लगाई गई
राकेश चुघ परिवार जोडो अभियान का शुभारंभ करने से पहले बुधवार को समालखा में आयोजित आप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। राकेश चुघ ने समालखा हलका के कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया कि परिवार जोडो अभियान के दौरान किस तरह से कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि समालखा हलके में बुधवार से परिवार जोडो अभियान शुरू कर दिया गया है और इसके लिये सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की हलके के सभी गांवों व समालखा शहर के सभी वार्डो में घर-घर जाने को लेकर ड्यूटियां लगाई गई है। इस अवसर पर बिटू पहलवान, आजाद बेनीवाल, कुलदीप दुहन, सोनू गाहल्याण, सुमित रूहिल व गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।