Delhi BJP News : आप ने केवल घोटालेबाजी की : वीरेन्द्र सचदेवा

0
77
Delhi BJP News : आप ने केवल घोटालेबाजी की : वीरेन्द्र सचदेवा
Delhi BJP News : आप ने केवल घोटालेबाजी की : वीरेन्द्र सचदेवा

बिजली कटों पर नेता प्रतिपक्ष के तंज का किया भाजपा नेता ने पलटवार

Delhi BJP News (आज समाज), नई दिल्ली। वर्तमान में दिल्ली के कुछ एरिया में लग रहे बिजली कटों को लेकर आम आदमी पार्टी की पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की मौजूदा सरकार पर तंज कसा है। इसी के पटलवार में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आतिशी मार्लेना को मालूम होना चाहिए की दिल्ली देश की राजधानी है और अगर यहां 24 घंटे बिजली अपूर्ति होती है तो यह कोई अनूठा काम नहीं है।

भाजपा शासित कईं राज्यों में निर्बाध बिजली मिल रही 

भाजपा शासित मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, वड़ोदरा, बंगलोर और न जाने कितने शहर हैं जहां भाजपा शासन से अबाधित बिजली सप्लाई होती है। उत्तर प्रदेश जिसे 2017-18 तक बिजली उत्पादन एवं सप्लाई में बीमार प्रदेश माना जाता था, वह आज रात दिन रोशन प्रदेश की तरह जगमगता है। भाजपा नेता अपने राज्यों में अच्छी बिजली सप्लाई पर कोई ढोल नही पीटते क्योंकि 24 घंटे बिजली सप्लाई शासन का कर्तव्य ना की जनता पर कोई एहसान।

दिल्ली में बेहतर बिजली आपूर्ति भाजपा की देन

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की आतिशी आज जिस शानदार पावर सप्लाई का दावा कर रही हैं उसकी नींव दिल्ली में राष्ट्रपति शासन के दौरान 2014 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसद में दिल्ली का बजट पेश करते हुए रखी थी।

दिल्ली वालों को अरूण जेटली का वो बजट भाषण भलीभांति याद है जिसमें उन्होने दिल्ली की खराब बिजली सप्लाई की स्थिती का जिक्र करते हुए इसके सुधार के लिए बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट पर जोर देते हुए रूपए 675 करोड़ की इन्वेस्टमेंट नये विधुत प्लांट लगाने पर और रुपये 200 करोड़ दिल्ली में बिजली ट्रांसफार्मर एवं तारों के सुदृढीकरण पर केन्द्र की ओर से दिये थे।

आप ने 10 साल तक जमकर घोटालेबाजी की

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की इसके आलावा पावर डिस्कॉम में शामिल निजी कम्पनियों ने भी बिजली उतपादन एवं सप्लाई की स्थिती सुधारने का प्रयास किया पर खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2015 से 2025 के बीच बिजली अपूर्ति के नाम पर के केवल घोटालेबाजी की है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में उठी दुकान के बाहर नेम प्लेट की मांग

ये भी पढ़ें : Power Cut in Delhi : दिल्ली में गर्मी से पहले शुरू हुई बिजली किल्लत