Aaj Samaj (आज समाज),AAP Oath Taking Ceremony And Felicitation Ceremony,पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव में 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह किया जाना है। प्रदेश सहसचिव सुखबीर मलिक ने गांव कुटानी मे सर्किल इंचार्ज कृष्ण के सहयोग से किया गया। सभी 21 मेंबर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय (आइडेंटी कार्ड) पत्र दिये। सुखबीर मलिक ने बताया अपने गांव में इन 21 मेंबर कमेटी का काम डोर टू डोर जाकर हर बूथ को मजबूत करना होगा एवं पार्टी की नीतियां को घर-घर तक पहुंचाना होगा, जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार आने में मदद मिलेगी। मलिक ने गांव कुटानी मे न्यू नव नियुक्त ग्राम सचिव एडवोकेट अजय मलिक और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। जिनको सम्मान मिला वह है कुटानी गांव सचिव के साथ रोहित, महेंद्र मिस्त्री, करण, सुशील, प्रवीण तोमर, कृष्ण तोमर, धनपत मलिक, दीपक, विकास मलिक, अजय सिहमार, अजय, इरफान, संदीप तोमर, बंटी, विकी अली, रोहन आर्यन, सुरेंद्र मलिक, विकी व अन्य मेंबर मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे, देवेंन सलूजा, सुमेर सिंह खंडरा, अमित नोहरा, राजेंद्र राठी, होशियार सिंह वार्ड 6, संदीप मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook