Aaj Samaj (आज समाज), AAP Oath Taking Ceremony ,पानीपत : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तीन सितंबर को सर्कल इंचार्जों के शपथ ग्रहण के लिए भिवानी में आएंगे। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। इससे प्रदेश भर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी जोश व उत्साह बना हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। राकेश चुघ शुक्रवार को सनौली रोड स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राकेश चुघ ने कहा कि इसी 30 अगस्त को 1400 पदाधिकारियों की घोषणा की गई है, जिनमें 1338 सर्कल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।
- हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन तैयार करेगी आम आदमी पार्टी: राकेश चुघ
- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान आयेगे भिवानी: सुखबीर मलिक
आप गांव और बूथ स्तर पर भी कमेटियों का गठन करेगी
आम आदमी पार्टी ने पांच वार्डों और पांच गांवों पर एक सर्कल इंचार्ज बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा में 4000 पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के संगठन की धीरे धीरे गांव तक पैंठ बन गई है। आम आदमी पार्टी बहुत जल्द गांव और बूथ स्तर पर भी कमेटियों का गठन करेगी। हीं प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि मेहनती व काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पद दिये गये है। आप का प्रदेश में संगठन बढ़ रहा है और 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी। हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव कृष्ण अग्रवाल, विरेंद्र आर्य, प्रमोद गुप्ता, नीलम परणामी, दीपक बगा,योगेश कौशिक, अमित नौहरा, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र मांडी व अंकित गाबा आदि मौजूद रहे।