AAP Oath Taking And Honor Ceremony : गांव आसन खुर्द से 21 मेंबरी कमेटी का शपथ सम्मान समारोह और चुनावी रणनीति की शुरुआत : सुखबीर मालिक

0
176
AAP Oath Taking And Honor Ceremony
Aaj Samaj (आज समाज),AAP Oath Taking And Honor Ceremony,पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव मे 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह किया, जिसके तहत प्रदेश सह सचिव सुखबीर मालिक ने गांव आसन खुर्द में किया। सभी 21 मेंबर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय पत्र दिये। मलिक ने गांव आसन खुर्द मे न्यू नवनियुक्त ग्राम सचिव और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड बना कर दिए। जिनको सम्मान मिला उनमें अख्तर खान, अंकित, अशोक ठेकेदार, जागेश्वर, लक्ष्मण राम, धर्मपाल, मित्रा चड्ढा, नरेश कुमार, प्रवीण तोमर, राजकुमार छोकर, राजकुमार सैनी, रणधीर सिंह व अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी राजकुमार मुंडे, पानीपत जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, विक्रम मंडी, सुरेंद्र मंडी, जैसलमेर, रणवीर, सुधीर, सुरेंद्र, संदीप, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।