AAP National Vice President Anurag Dhanda : हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनी तो 600 युनिट तक बिजली फ्री देगें : ढांडा

0
211
AAP National Vice President Anurag Dhanda
AAP National Vice President Anurag Dhanda
Aaj Samaj (आज समाज),AAP National Vice President Anurag Dhanda,पानीपत : हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश में 600 यूनिट तक बिजली बिल फ्री और एक लाख 82 हजार नौकरी पहली कलम से दी जाएगी। वर्ष 2024 तक बिजली बिलो की परेशानी झेल ले। इसके बाद बिल जीरो आया करेगा। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने वैसर गांव में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होने कहा कि आम जनता को सुविधाएं फ्री देने पर बीजेपी वाले आप पार्टी को बदनाम करते है। जबकि हरियाणा का मुख्यमंत्री खट्टर सबसे बड़ा मुफ्तखोर है। जिसके घर की 4 हजार बिजली रिड़िंग फ्री, पैट्रोल, डिजल, पानी सब फ्री है। इनमें से किसी का बिल देने की जरूरत नही पड़ती। उन्होने कहा कि आज हरियाणा पर 3 लाख करोड़ रूपए का कर्ज है। हर जन्म लेने वाले बच्चें पर 6 लाख का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। जनता हर चीज पर टैक्स दे रही है। लेकिन यह बीजेपी वाले इस टैक्स के पैसे को लूट कर खा गए।
  • गरीबी से बाहर निकलना है तो शिक्षित होना जरूरी

गरीबी से निकलना है तो शिक्षित होना पड़ेगा

उन्होने कहा कि अगर गरीबो को गरीबी से निकलना है तो शिक्षित होना पड़ेगा। सरकारी स्कूलो की ओर सरकार इसलिए ध्यान नही दे रही क्योंकि आज गरीब लोगो के बच्चे शिक्षित ना हो जाए इसलिए सरकार ने सरकारी स्कूलो को बाड़े बनाकर छोड़ दिए। दादा, पिता ने भी गरीबी में समय काटा और अब बेटा भी गरीबी में पिस रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हरियाणा में सरकार बनने पर एक लाख 82 हजार जो वैकेंसी खाली पड़ी है। उन्हे पहली कलम से भरा जाएगा। आगामी चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो वाले रुपए बांटने आए तो जरूर ले लेना। क्योंकि टैक्स के रूप में यह जनता का पैसा ही उन्होने लूटा हुआ है। यही लोग चुनावो में जात-पात की बात करके समाज को बांटने का काम करते है। इनसे सचेत रहना होगा। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ रामशरण वैसर ने उनका स्वागत किया।