AAP MP Swati Maliwal: झूठ फैला रहे केजरीवाल सरकार के मंत्री, मैं अदालत लेकर जाऊंगी

0
53
AAP MP Swati Maliwal
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), AAP MP Swati Maliwal, नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर उनके खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप है और इन दिनों यह मुद्दा काफी गरमाया हुआ।

‘आप’ नेताओं के आरोपों का भी खंडन

स्वाति ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर खुद के खिलाफ आप के मंत्रियों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें अदालत में ले जाने की धमकी दी। सांसद ने ‘आप’ नेताओं के इन आरोपों का भी खंडन किया जिसमेें उन्होंने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति ने बिभव के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। स्वाति ने कहा, दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है, इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने यह सब (बिभव के खिलाफ शिकायत) किया।

8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी एफआईआर

उन्होंने बताया कि यह एफआईआर 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी, जिसके बाद मुझे सीएम व उपराज्यपाल ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। स्वाति ने कहा कि मामला पूरी तरह फर्जी है, जिस पर 1.5 साल से हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है और माना है कि पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता। मैं हर झूठ के लिए तुम्हें अदालत लेकर जाऊंगी। स्वाति ने कहा, ‘आप’ के लोग मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डीटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं।

आप के लिए पहले मैं ‘लेडी सिंघम’ थी, अब बीजेपी की एजेंट

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत देने से पहले तक मैं इनके (आप के मंत्री) हिसाब से ‘लेडी सिंघम’ थी और आज बीजेपी की एजेंट बन गई? उन्होंने लिखा, पूरी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे लगा दी गई केवल इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है कि स्वाति का कोई निजी वीडियो है तो भेजो, लीक करना है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook