Delhi News Update : आप विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका

0
94
Delhi News Update : आप विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका
Delhi News Update : आप विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका

आप विधायकों ने किया प्रदर्शन, आतिशी ने विधनासभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की नई सरकार के गठन के बाद पहले ही विधानसभा सत्र से आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 विधायक सस्पेंड कर दिए गए। जिसके बाद आजकल उन्हें विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। शुक्रवार को भी जब ये विधायक दिल्ली विधानसभा में प्रवेश करने के लिए पहुंचे तो उन्हें विधानसभा परिसर से 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया। जिसपर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए खूब प्रदर्शन किया।

इस दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम व आप नेता आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता पत्र लिखा है। आतिशी ने कहा यह पत्र मैं अत्यंत पीड़ा और व्यथा के साथ लिख रही हूं। लोकतंत की सबसे बड़ी ताकत उसकी निष्पक्षता और समानता होती है। लेकिन बीते दिनों में जो कुछ भी दिल्ली विधानसभा में हुआ, वह केवल विपक्ष के विधायकों के साथ अन्याय ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी कड़ा प्रहार है।

आतिशी ने पत्र में यह लिखा

आतिशी ने लिखा कि 25 फरवरी मंगलवार को सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, जबकि विपक्षी विधायकों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों का सम्मान करते हुए जय भीम के नारे लगाए। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता पक्ष के किसी भी विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन विपक्ष के 21 विधायकों को जय भीम का नारा लगाने पर सदन से तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह अन्याय यहीं नहीं रुका, जब निलंबित विधायक लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी की प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रहे थे, तो उन्हें विधानसभा के गेट से 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया और विधानसभा परिसर में दाखिल होने से ही रोक दिया गया। यह केवल विधायकों का ही नहीं, बल्कि जनता द्वारा दिए गए जनादेश का भी अपमान है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : जनता को जल्द दिखेगा नई सरकार का काम : रेखा गुप्ता

ये भी पढ़ें : Delhi CAG Report : जरुरतमंद बच्चों की मदद नहीं कर पाई आप सरकार