कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगाई है रोक
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए शानदार जीत हासिल करने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान कई दिन के डरामे के बाद आखिर पुलिस के सामने आ गए। इससे पहले पुलिस आप विधायक को आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने आप विधायक को मामले में फरार घोषित कर दिया था। इसके बाद आप विधायक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। अभी दिल्ली की अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है।
बता दें इससे पहले राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत देते हुए विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने कहा था कि अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी 2025 तक रोक लगाते हुए दिल्ली पुलिस से कहा अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए और उनसे सीसीटीवी निगरानी में ही पूछताछ की जाए। अदालत ने पुलिस को घटना से संबंधित सभी दस्तावेज 24 फरवरी को अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया है। न्यायाधीश ने अमानतुल्लाह को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश दिया कि जब भी जांच अधिकारी निर्देश दें, वे मामले की जांच में शामिल हों।
यह बोले आप विधायक अमानतुल्लाह खान
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पुलिस जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर थाना पहुंचे। वह अपराधी को क्राइम ब्रांच की हिरासत से भगाने के मामले में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर रखी है। अमानतुल्लाह बोले मीडिया लोगों को गुमराह कर रहा है। मैं विधायक हूं, मैं कहीं पर भी नहीं भागा हूं, मैं पुलिस जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं।
आप विधायक पर यह आरोप लगे हैं
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज जामिया नगर में मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और शाहवाज को पकड़ लिया। आरोप है कि इस दौरान ओखला से नवनिर्वाचित आप विधायक अमानतुल्लहा खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम को धमकाया और शाहवाज को पकड़ने का विरोध करने लगे।
विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की कर आरोपी को मौके से छुड़ा ले गए। थाना जामिया नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक बीरपाल की शिकायत पर विधायक अमानतुल्लाह खान, लड्डन, मुनीर व फरमान सहित 20-25 अन्य समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : बढ़ सकती हैं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की मुश्किलें