अतिक्रमण अभियान में बाधा बने आप विधायक कुलदीप, पुलिस ने हिरासत में लिया 

0
404
AAP MLA Kuldeep became a hindrance in the encroachment campaign
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। कुलदीप कुमार पर डीडीए के कल्याणपुरी में अभियान में बाधा डालने का आरोप है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का बीते कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण विरोध अभियान चल रहा है, इसी क्रम में बुधवार को कल्याणपुरी में यह था।

खिचड़ीपुर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन 

पुलिस ने बताया कि कोंडली (पूर्व) से आप विधायक कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। बुलडोजर को गैरकानूनी तरीके बनाए गए स्ट्रक्चर को हटाने के लिए बुलाया गया। करीब 12 बजे शुरू हुए अभियान में कुलदीप ने बाधा पहुंचाना शुरू किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण को सही और सुचारू तरीके पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को बुलाया गया है।

मुख्य आरोपी विशाल भी गिरफ्तार

जांच के बाद पुलिस टीम ने पहले 16 मई को रोहित जोसेफ को उसके महावीर एन्क्लेव, पालम स्थित किराए के घर से दबोच लिया। उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई। बाद में उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी विशाल को भी रजोकरी में किराए के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 24.20 लाख रुपये और मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में विशाल ने बताया कि 13 मई को मालिक के कार्यालय से 25 लाख चोरी करने के बाद वह आटो लेकर मंदिर मार्ग आ गया था, वहां उसकी मुलाकात अपने दोस्त रोहित जोसेफ से हुई। बाद में उसने आटे वहीं छोड़ दिया और रोहित की कार चोरी की नकदी लेकर पालम आ गए थे।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook