आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, स्पीकर कुलतार संधवां और सांसद मीत हेयर ने भी संगम में लगाई डुबकी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्रान किया और माता गंगा की पूजा-अर्चना की। अमन अरोड़ा के साथ पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और संगरूर से पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी गंगा-यमुना और सरस्वती नदी के संगम में डुबकी लगाई और तीनों नेताओं ने महाकुंभ की आध्यात्मिकता को महसूस किया और गंगा माता की आराधना की।

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात

अमन अरोड़ा ने कहा कि महाकुंभ में स्रान कर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई। यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है क्योंकि ऐसा महाकुंभ हमारे जीवन में दोबारा नहीं आएगा। अरोड़ा ने कहा कि मां गंगा से पंजाब और देश के सभी लोगों की खुशहाली, शांति और तरक्की की प्रार्थना की। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का सबसे बड़ा उत्सव भी है।

इस बार का महाकुंभ का संयोग 144 साल बाद बना है क्योंकि 12 कुंभ के बाद महाकुंभ होता है। वहीं कुंभ का संयोग 12 में एक बार बनता है। अरोड़ा ने कहा मैं मां गंगा का आशीर्वाद पाकर बहुत प्रसन्नचित्त हूं। मैंने माता गंगा से देश और पंजाब के लोगों की शांति तरक्की और खुशी की प्रार्थना की।

महाकुंभ में पहुंचे 57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

ज्ञात रहे कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में स्नान के लिए अभी तक 57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक होना है ऐसे में उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ तक पहुंच सकती है। जबकि महाकुंभ शुरू होने से पहले स्थानीय प्रशासन ने 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी। इस आयोजन में अभी तक देश व विदेश के बहुत सारे प्रसिद्ध लोग भी डुबकी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें  : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने 10 किलो हेरोइन पकड़ी

ये भी पढ़ें  : Punjab CM News : पंजाब के पास अतिरिक्त पानी बिल्कुल नहीं : सीएम