नई दिल्ली विधानसभा सीट को भाजपा बना रही निशाना : केजरीवाल
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। राजधानी की राजनीति में हर रोज गर्मी आती जा रही है। एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं वहीं चुनाव आयुक्त से मिलकर अपनी-अपनी समस्याएं व मुश्किलें भी दर्ज कर रहीं हैं। इसी के चलते दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अवध ओझा सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे। आप ने चुनाव आयुक्त के सामने कई मुद्दे रखे।
आप नेताओं ने यह मुद्दे उठाए
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट को निशाना बनाया जा रहा है। वहां से वोट काटे जा रहे हैं और नए वोटर जोड़े जा रहे थे। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही प्रत्याशी हैं। दिल्ली में वोट न बन पाने से संकट में फंसे आम आदमी पार्टी के पटपड़जंग सीट से प्रत्याशी अवध ओझा को चुनाव आयोग ने राहत दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मिलने पर चुनाव आयोग ने उनके वोट को ट्रांसफर किए जाने का आश्वासन दिया है। दिल्ली में उनका वोट नहीं बन सका है।
चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। उनका ग्रेटर नोएडा में वोट बना था, जो वहां से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो सका है। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों के यहां बड़े स्तर पर वोट बनवाने के लिए आवेदन का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने उठाया है। चुनाव आयोग ने इस पर भी आश्वासन दिया है।
केजरीवाल ने अमित शाह को दी चुनौती
आप संयोजक केजरीवाल ने एक बार फिर से अमित शाह को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने 10 सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा है, उन सभी केस को कोर्ट से वापस ले लें। कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे। आपने जिन-जिन लोगों को उजाड़ा था, उन्हें उसी जमीन पर वापस नहीं लाते, तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने प्रतिज्ञा की हो। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना हो या नगर निगम चुनाव समय से कराने हो, कांग्रेस या बीजेपी से हाथ नहीं मिलाने की बात समेत विभिन्न मुद्दों पर केजरीवाल कसम खाने, प्रतिज्ञा करने के साथ ही विरोधियों को चुनौती दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : सीएम आतिशी आज करेंगी नामांकन