- ग्राम सचिवालय में पानी भरा होने के कारण लोगों को करना पड़ रहा है समस्याओ का सामना
Aaj Samaj (आज समाज), AAP leader Sukhveer Singh, मनोज वर्मा,कैथल: आप नेता सुखवीर सिंह ने आज जाखोली गांव का दौरा किया। सुखवीर सिंह ने बताया कि आज गांव वासियो ने गांव की समस्याओं के बारे में बात करने के लिए बुलाया था । जाखोली गांव की सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी है। गांव के चारों तरफ गलियों में पानी भरा हुआ है। हल्की सी बरसात आने से ही पानी से गलियां लबालब हो जाती हैं। नालों और सीवरेज का पानी घरों में घुसने लगता है।
जल भराव के कारण गांव में फैल रही है बीमारियां
पाइन के पानी मे गंदा पानी मिलकर आता है। जिसके करना पूरा गांव आर ओ का पानी खरीद के पीने के लिए मजबूर है। उन्होंनेे बताया कि जाखोली गांव में आज भी पीने के पानी और पानी की निकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। पिछले नौ वर्र्षां से प्रदेश में बीजेपी की सरकार नाम मात्र की है। गांव का ग्राम सचिवालय पानी में डूबा हुआ है। जिसके कारण गांव के लोगो के काम रुके हुए है। आज गांव के लोगों ने पानी भराव को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, इंद्र सिंह,रणदीप, जय भगवान, राम किशन आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Mental Health : मेंटल हेल्थ पर ऑनलाइन सेशन 23 को
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : बाछोद में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook