Aaj Samaj (आज समाज), AAP Leader Satyendra Jain, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन को सोमवार को अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले में पिछली सुनवाई 10 जुलाई को हुई थी, जिसमें कोर्ट ने उनकी जमानत 24 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।
जैन के वकील एएम सिंघवी ने कोर्ट से कहा था कि तीन अस्पतालों ने जैन को सर्जरी की सलाह दी है, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। इस बीच 21 जुलाई को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जैन की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई। दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारदी दी थी। उन्होंने जैन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की थी।
इसके पहले 26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कंडीशन के आधार पर जैन को 6 हफ्ते की जमानत दी थी। 11 जुलाई को उनकी जमानत का आखिरी दिन था। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था- जैन प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं, लेकिन किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें :
- Telangana Shocker News: यूट्यूब वीडियो की नकल कर छठी कक्षा के लड़के ने लगाई फांसी, मौत
- Weather 25 July Report: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी
- Meghalaya News: सीएम संगमा के तुरा में कार्यालय पर भीड़ का हमला, कर्फ्यू लगाया
Connect With Us: Twitter Facebook