पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को भेजा इस्तीफा
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात रहे कि पार्टी में कैलाश गहलोत का कद काफी बड़ा है। दिल्ली की पिछली सरकार में परिवहन व पर्यावरण विभाग का कार्यभार संभालने वाले कैलाश गहलोत ने इस बार भी मंत्री पद की शपथ ली थी।
कैलाश ने इस बार नजफगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अजित सिंह खरखरी को हरा कर जीत हासिल की थी। पिछली बार गहलोत के पर्यावरण मंत्री रहते दिल्ली की हवा को लेकर तमाम कदम उठाए गए थे, जिसका नतीजा रहा कि प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Punjab News : सराभा गांव को पंजाब के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा : सौंद
समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार गहलोत ने सीएम को लिखे पत्र में गई गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया है कि अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”
एक तरफ आम आदमी पार्टी में कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अंदरूनी फूट सामने आने लगी है वहीं दिल्ली भाजपा ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समिति का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा समिति के संयोजक बनाए गए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली समिति के सह संयोजक होंगे।
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…