कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी-केजरीवाल पर लगाए राष्ट्र विरोधी प्रवृत्तियों के आरोप
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : 26 जनवरी को अमृतसर हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश के बाद कांग्रेस ने पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल व समूची आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। इसी बीच दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आप पर तीखे प्रहार किए।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, दोनों सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंजाब में गैंगस्टर और कट्टरपंथियों के बीच एक सांठगांठ थी, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक दिवंगत केपीएस गिल का जिक्र किया, जिन्हें पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने का श्रेय दिया जाता है, उन्होंने फरवरी 2017 में कहा था कि आम आदमी पार्टी कट्टरपंथियों को एक मंच प्रदान कर रही है। पार्टी नेताओं ने कहा, स्वर्गीय गिल की भविष्यवाणी खतरनाक ढंग से सच साबित हो रही है।
आतंकी पन्नू ने दिया आप को अनुदान
रंधावा और माकन दोनों ने सिक्ख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू के दावों का भी जिक्र किया कि उनके संगठन ने आम आदमी पार्टी को 16 मिलियन डॉलर यानी 128 करोड़ रुपये का दान दिया था और पंजाब में चुनाव जीतने में भी मदद की थी।
उन्होंने बताया कि इन दावों का खंडन करना तो दूर, आप नेताओं ने इस बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। इसके बजाय, उन्होंने कहा, ऐसी खबरें थीं कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पन्नू के साथ सीधे संपर्क में थे और नियमित रूप से फोन पर उनसे बात कर रहे थे। रंधावा ने कहा, जब उन्होंने अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ पंजाब विधानसभा में मामला उठाया, तो मुख्यमंत्री चुप रहे और अपना मुंह खोले बिना सदन छोड़कर चले गए।
शाम छह बजे के बाद थानों के गेट अंदर से बंद
रंधावा, जिनके साथ पंजाब के दो अन्य कांग्रेस विधायक सुखबिंदर सिंह सरकारिया और बरिंदरमीत सिंह पाहरा भी थे, ने खुलासा किया कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी पुलिस स्टेशनों को शाम 6 बजे के बाद अंदर से बंद कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, अगर लोगों को कोई शिकायत है तो पुलिस लोगों को थाने में घुसने नहीं देती है।
ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : अमृतसर में भी अब आप की सरकार
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं : मान