मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में किया रोड शो
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में रोड शो किया। मुख्यमंत्री मान गांधी नगर से आप उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू के नामांकन के मौके पर यहां पहुंचे थे। रोड शो बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने नारे लगाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप उम्मीदवार का स्वागत किया। मान ने पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि आज लोगों की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
इस दौरान मान ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव करके दिल्ली की कायाकल्प की है। मान ने लोगों से कहा कि 5 तारीख को आपको अपने परिवार और आपके बच्चों की किस्मत फैसला करना है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुने जो काम करना जानता हो और नफरत की राजनीति नहीं करता हो। उन्होंने कहा कि गाली- गलौज वालों के हाथ में आपने भविष्य की जिम्मेदारी नहीं देनी है। नफरत की राजनीति करने वाले कभी भी आपका भला नहीं कर सकते।
सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी और नीट क्लियर कर रहे
मान ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गरीब और अमीर का बच्चा एक ही बेंच पर पढ़ते हैं, ऐसे ही पंजाब में हो रहा है। हमारे बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट क्लियर कर रहे हैं। पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पिछले साल सरकारी स्कूलों से 158 बच्चों ने जेईई-मेन का टेस्ट और आईआईटी की परीक्षा पास किया है।
आप उम्मीदवार की तारीफ की
वहीं पिछले तीन साल हमने पंजाब में 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। पंजाब में हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, वह भी बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के। आप उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि आपके प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू इस इलाके के लिए कुछ करना चाहते हैं। आपकी समस्याओं को समझते हैं। खुद भी साधारण परिवार से उठकर यहां तक पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ग्रैप चार की पाबंदियां हटी