कहा, अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज और गरीबों को केवल गुमराह किया और वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया
Delhi BJP News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से तंज कसते हुए उन्हें गरीब और दलित विरोधी बताया। एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दलितों एवं गरीबों को राजनीतिक रूप से आकर्षित करने के लिए विगत 5 साल में अनेक स्कीमें लाई, उनके प्रचार पर लाखों करोड़ों उड़ाये पर वास्तविक रूप से दलितों को केजरीवाल से केवल धोखा मिला। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के दलित समाज एवं गरीबों को लगातार बड़ी बड़ी स्कीमों के नाम दिखा कर गुमराह किया और उन्हे वोट बैंक बनाया।
हर वर्ग को केजरीवाल ने ठगा : कपूर
पत्रकार सम्मेलन का संचालन दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने किया और कहा जिस तरह आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, गरीबों एवं अल्पसंख्यकों से छलावे की पोल खोली है उसने साबित कर दिया है की – ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। पत्रकार सम्मेलन में प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी एवं डा. ममता त्यागी भी उपस्थित थे।
इस तरह केजरीवाल ने किया जनता से धोखा : सचदेवा
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की अरविंद केजरीवाल सरकार जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के नाम से दो योजनाएं 2020 में लाई। पहली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दलित अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तो दूसरी योजना अल्पसंख्यक, पिछड़े एवं गरीबों के लिए घोषित की गई।
दलितों को इस स्कीम से बड़ा धोखा किया गया और 2020-21 में दलितों के लिए प्रतिभा योजना में रूपए 40 करोड़ का आवंटन हुआ पर खर्च हुआ केवल रुपए 1.5 करोड़ का खर्च हुआ, 2021-22 में रूपए 50 करोड़ का बजट आवंटन दिखाया गया पर असल खर्च केवल रूपए 2.90 करोड़ हुआ। 2022-23 में दलितों से केजरीवाल सरकार का धोखा चर्म पर पहुंचा और दलित प्रतिभा योजना बजट में रूपए 70 करोड़ आवंटित हुआ पर खर्च एक पैसा नहीं हुआ। 2023-24 वित्त वर्ष में बजट आवंटन घटा कर रूपए 20 करोड़ कर दिया गया पर वहीं खर्च हुआ मात्र एक लाख रूपए।
ये भी पढ़ें : Delhi News Today : दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : Delhi Budget Session : सदन का समय बर्बाद न करे विपक्ष : विजेंद्र गुप्ता