कहा, दिल्ली में जो कैग रिपोर्ट में शराब घोटाला नजर आ रहा वह पुरानी नीतियों का नतीजा

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। भाजपा ने सत्ता संभालते ही पहले विधानसभा सत्र में कैग की उन 14 रिपोर्ट को पेश किया जिन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार ने रोका हुआ था। इन रिपोर्ट के विधानसभा में पेश होने के बाद एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं की परेशानी दोबारा से बढ़ सकती है वहीं नेता प्रतिपक्ष व दिल्ली की पूर्व सीएम ने आप नेताओं का बचाव करते हुए एक तरफ जहां स्वीकार किया की दिल्ली में कथित शराब घोटाला हुआ है वहीं उन्होंने इसे दिल्ली की कांग्रेस सरकार के साथ जोड़ने की कोशिश की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने ये कहा

आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि विधानसभा में 2017 से 2021 तक की सीएजी आॅडिट रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने कहा कि इस फाइल में कुल 8 चैप्टर हैं, जिसमें से 7 चैप्टर में दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति की आॅडिट रिपोर्ट है। इसमें उस नीति की खामियां हैं और किस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है, सब कुछ उजागर हो गया है। आतिशी ने कहा कि 8 अध्यायों में से एक अध्याय दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति पर है।

आप सरकार ने पुरानी आबकारी नीति के कारण हो रहे भ्रष्टाचार को बार-बार दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया है। आम आदमी पार्टी सरकार ने बार-बार उजागर किया है कि पुरानी आबकारी नीति में किस तरह से भ्रष्टाचार किया गया। पुरानी आबकारी नीति से पता चलता था कि शराब की कीमतों को किस तरह से प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा कि शराब उत्पादनकर्ता किस तरह से शराब के गलत दाम वसूल कर अधिक मुनाफा कमाते थे। आज सीएजी की रिपोर्ट से पता चला है कि पुरानी आबकारी नीति में किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ था।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी भाजपा

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : डीटीसी की वित्तीय हालत खस्ता