Aam Aadmi Party: दिल्ली वालों के लिए मायूसी भरी खबर , आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

0
138
आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला
आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

Aam Aadmi Party Government, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार  ने दीवाली पर्व पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला खासकर सर्दियों में बढ़ते वायु प्रदुषण और लोगों की सांसों से होते खिलवाड़ को देखते हुए लिया गया है.

फैसला 2025 तक लागू रहेगा

दिल्ली की आप सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी. इस प्रतिबंध के तहत, दिल्लीवाले इस बार भी दीवाली पर पटाखे नहीं जला सकेंगे.

कड़ी निगरानी और कार्य योजना

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसके तहत उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

21 फोकस बिंदुओं पर एक्शन प्लान

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है. इसके तहत, विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें विशेष तौर पर प्रदूषण को कम करने पर गंभीरता से काम किया जाएगा. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने में सरकार का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि प्रदूषण नियंत्रण करने में सफलता हासिल की जा सकें.

दीवाली मनाने का सुझाव

उन्होंने सुझाव दिया है कि दिल्ली के लोग दीवाली को दीप जलाकर और मिठाई बांटकर मनाएं. इससे न केवल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि लोगों की सेहत को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस तरह दिल्ली वाले प्रदूषण को कम करने में सफल होंगे और लोगों की जिंदगी को भी बचा सकेंगे.