Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

0
42
Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी
Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

5.30 लाख बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभ चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी में रह रहे लाखों बुजुर्गों को राहत भरी खुशखबरी देते हुए उनकी बुढ़ापा पेंशन दोबारा शुरू करने का ऐलान आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 5.3 लाख बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन दोबारा से शुरू कर दी गई और अब उन्हें हर माह 2500 रुपए पेंशन मिलेगी। विस्तृत जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये और 70 से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगी।

हमने दिल्ली के लोगों की तकलीफ समझी

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब पहली बार दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो लोगों के सामने बहुत समस्याएं थी। हमने तेजी से कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं का हल करने के प्रयास किए। उस समय सबसे ज्यादा परेशानी स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा को लेकर थी। हमने इन दोनों पक्षों पर कार्य किया। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाते हुए हमने आम आदमी क्लीनिक खोले उसके साथ ही हमने दिल्ली के स्कूलों की दशा और यहां के सिस्टम को बदलना शुरू किया। केजरीवाल ने कहा कि आज इस व्यवस्था को देखने के लिए न केवल देश के अन्य राज्यों बल्कि विदेशों से भी शिष्टमंडल इनका दौरा कर रहे हैं।

भाजपा ने हमेशा हमारी राह रोकी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इमानदारी से प्रयास किए कि लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। लेकिन भाजपा ने हमेशा हमारे सामने परेशानियां खड़ी की। जिससे हमारा कार्य मुश्किल हुआ लेकिन हमने इस दौरान कभी भी दिल्ली का विकास नहीं रुकने दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहे कई माह तक जेल में रहा मगर इस दौरान भी राजधानी में विकास कार्य निरंतर गति से चलते रहे और भविष्य में भी चलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू