AAP Gets New Office: केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी को आवंटित किया नया दफ्तर

0
187
AAP Gets New Office हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को आवंटित किया नया दफ्तर
AAP Gets New Office : हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को आवंटित किया नया दफ्तर

AAP Headquarter In Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है। फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज एवेन्यू, नई दिल्ली में है और अब नया पता (आप का मुख्यालय) रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा। 206, राउज एवेन्यू में राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है, इसलिए आप को यह दफ्तर खाली करने को कहा गया था।

10 अगस्त तक खाली करना होगा मौजूदा दफ्तर

आप की अपील पर हाई कोर्ट ने केंद्र को सेंट्रल दिल्ली में उनका कार्यालय आवंटित किए जाने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि जब सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो आप को यहां दफ्तर क्यों नहीं दे सकते? आप को मौजूदा दफ्तर 10 अगस्त तक खाली करना होगा। इसके बाद आप के मुख्यालय का पता बदल जाएगा।

आप के पास शिफ्टिंग के लिए 15 दिन

10 अगस्त की डेडलाइन के हिसाब से आम आदमी पार्टी के पास शिफ्टिंग के लिए महज 15 दिन बचे हैं। इन 15 दिन में पार्टी को नए पते पर दफ्तर शिफ्ट करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पहले दफ्तर खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था। इसके बाद मोहलत बढ़ा दी गई।

2020 में हाई कोर्ट को अलॉट की गई जगह

आम आदमी पार्टी का मुख्यालय अभी जहां है उस जगह को 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए अलॉट कर दिया गया था। लेकिन दफ्तर होने के कारण अदालत के विस्तार का काम अटका है, इसीलिए उन्हें जगह खाली करने का आदेश अदालत ने दिया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार से उनके लिए नई जगह आवंटित करने का भी निर्देश दिया था।