चंडीगढ़ (आज समाज )।पंजाब की चार विधानस•ाा सीटों पर हुए उपचुनाव में आप ने तीन सीटे जीत कर एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। जबकि एक सीट पर कांग्र्रेंस का कब्जा रहा। वहीं बीजेपी को स•ाी चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में दो सांसदों की पत्नी और एक पूर्व वित्त मंत्री को हार का सामना करना पड़ा। उपचुनाव में मिली जीत के बाद आप के नेता गदगद है।

इनमें होशियारपुर जिले के चब्बेवाल से डा. इशांक कुमार, गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दडबाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों जीते। जबकि बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते। यह सीट संगरूर से सांसद बने गुरमीत सिंह मीत हेयर का गढ़ रही। गुरतीम सिंह मीत हेयर इस सीट से लगातार दो बार विधायक चुके गए थे। इस चुनाव में कांग्रेस के दो सांसदों की पत्नियों को हार का सामना करना पड़ा। डेरा बाबा नानक में गुरदासपुर से सांसद की पत्नी जतिंदर कौर को गुरदीप सिंह रंधावा ने हराया।

वहीं गिद्दडबाहा में लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने हराया। चब्बेवाल में आप के इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। यह चारों सीटों में सबसे बड़ी जीत है। इशांक होशियारपुर लोकस•ाा सीट से सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं।

बरनाला सीट पर आप को टिकट वितरण के बाद गुरदीप बाठ की बगावत से नुकसान हुआ। बाठ ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्हें चुनाव में 16,899 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार की हार का अंतर करीब दो हजार वोटों का रहा। यहां से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते, जिन्हें 28,245 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रही आप के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26,097, बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों को 17958 वोट मिले।

उपचुनाव वाली चारों सीटों पर बीजेपी को झटका लगा। वह किसी •ाी सीट पर दूसरे नंबर पर तक नहीं आ सकी। गिद्दड़बाहा सीट से दो बार के वित्तमंत्री रहे मनप्रीत बादल तीसरे नंबर पर रहे। बरनाला में 2 बार के विधायक रहे केवल ढिल्लो •ाी हार गए। वह तीसरे नंबर पर रहे। डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में •ाी •ााजपा बुरी तरह से पिछड़ गई।

वर्ष 2022 में इन चारों सीटों में 3 सीटें कांग्रेस और एक पर आप जीती थी। हालांकि बरनाला से विधायक गुरमीत मीत हेयर संगरूर से लोकस•ाा चुनाव जीत गए। इसी तरह गिद्दडबाहा से जीते राजा वडिंग लुधियाना और डेरा बाबा नानक से जीते सुखजिंदर रंधावा गुरदासपुर से चुनाव जीतकर सांसद बन गए। चब्बेवाल से विधायक डा. राजकुमार चब्बेवाल ने कांग्रेस से जीते थे, लेकिन लोकस•ाा चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिसके बाद वह होशियारपुर से सांसद बन गए।

पंजाब सीएम •ागवंत मान ने उपचुनाव में जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा-उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना •ोद•ााव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। स•ाी को बहुत-बहुत शु•ाकामनाएं। इंकलाब जिंदाबाद।

आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई