Punjab Assembly Bypoll 2024 : आप ने उपचुनाव के लिए मैदान में उतारे प्रत्याशी

0
144
Punjab Assembly Bypoll 2024 : आप ने उपचुनाव के लिए मैदान में उतारे प्रत्याशी

कांग्रेस, भाजपा का मंथन जारी, आप के चारों उम्मीदवार घोषित

Punjab Assembly Bypoll 2024  (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब चार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर सबकी नजर है। यहां पर 13 नवंबर को वाटिंग होनी है और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। 25 अक्टूबर नामांकन करने की अंतिम तिथि है। इसी के चलते प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार को लेकर मंथन में जुटी हुई हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने आज अपने चारों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान

टिकट को लेकर सभी पार्टियों में कईं कईं दावेदार

यहां सांसद राजकुमार चब्बेवाल के बेटे ईशांक को आप की टिकट के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जबकि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के चेयरमैन हरमिंदर संधू भी टिकट पाने के इच्छुक हैं। आप विवार तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस से कुलविंदर सिंह रसूलपुरी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। वह पिछले काफी समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके अलावा सोढी बड्याल, अजय मल्ल और ब्लाक समिति सदस्य हरजिंदर कौर व एक दो अन्य नेताओं ने भी टिकट के लिए दावेदारी जताई है।

शिरोमणि अकाली दल से दो नामों पर चर्चा है, जिनमें से एक पार्टी के पुराने टकसाली नेता व पहले भी चार बार विधायक सोहन सिंह ठंडल तथा पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व सचिव नीति तलवाड़ का नाम शामिल है। भाजपा से टिकट के लिए चार नामों पर चर्च चल रही है, जिसमें पंजाब एससी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेश्नल कौंसिल के सदस्य डा. दिलबाग राय, एक्साइज कमिश्नर (रिटायर्ड) अवतार सिंह कंग, डा. परमिंदर सूद, और पूर्व पार्षद माहिलपुर व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमरजीत भिंदा के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान

यह भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll : मनप्रीत बादल को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वा सकती है भाजपा